Image: mi.com

Xiaomi 14 Ultra कैमरा किट के साथ लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें

Xiaomi ने सोमवार को अपना फ्लैगशिप फोन Xiaomi 14 Ultra मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। 

इस Smartphone में यूजर को Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 आधारित HyperOS पर रन करेगा।

Image: mi.com

Xiaomi 14 Ultra में 6.73 इंच की QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। 

Image: mi.com

फोन में यूजर को 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। यह तीन वैरिएंट 12GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB में आएगा। 

Image: mi.com

फोन में बड़ा सर्कुलर आइलैंड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का 1 इंच प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस, 50MP टेलीफोटो कैमरा और 3.2x व 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP पैरिस्कोप लेंस मिलेगा। 

Image: mi.com

डिवाइस को लंबे वक्त तक चलाने के लिए 5300mAh की बैटरी मिलेगी, जो 90W के वायर्ड चार्जर और 80W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। 

Image: mi.com

Xiaomi ने फोन के साथ एक फोटोग्राफी किट भी पेश की है। इसमें कस्टमाइजेबल कंट्रोल्स, एक डेडिकेटेड शटर बटन और एक 1500mAh की बैटरी भी मिलेगी। 

Image: mi.com

Xiaomi 14 Ultra तीन वैरिएंट में पेश किया गया है इसलिए इसकी कीमत क्रमशः CNY 6,499 (करीब 74,800 रुपये), CNY 6,999 (करीब80,600 रुपये) और CNY 7,799 (लगभग 89,800 रुपये) है।

Image: mi.com

कंपनी ने Xiaomi 14 Ultra (16GB + 1TB)) का एक स्पेशल टाइटेनियम एडिशन वैरिएंट भी पेश किया है। इसकी कीमत CNY 8,799 (करीब 1,01,300 रुपये) है।

Image: mi.com