WhatsApp Chat Backup On Google Drive: डेटा सहेजने के लिए जेब पर पड़ेगा बोझ

Meta बीते कुछ महीनों से लगातार अपने सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म WhatsApp पर कुछ ना कुछ अपडेट देता जा रहा है। यही नहीं, वह काफी वक्त से WhatsApp के फ्री चैट बैकअप को समाप्त करने के भी संकेत दे रहा था। अब उसने ऐसा कर दिया है। उसने इसकी शुरुआत बीटा यूजर्स के साथ की है। ऐसे में अब वॉट्सएप का सारा डेटा सीधे Google Drive में जगह घेरेगा, जहां पहले से ही 15GB की जगह निर्धारित है। अगर आप सारा बैकअप रखना चाहते हैं तो आपको Google Drive का ज्यादा स्टोरेज वाला प्लान खरीदना होगा।

ये भी पढ़ेंः Infinix Smart 8 Pro Launched: 16GB तक एक्सपेंड होगी RAM, एंट्री लेवल फोन की कीमत जान लें

WhatsApp यूजर्स की जेब पर पड़ेगा बोझ

IndiaToday की रिपोर्ट की मानें तो इसका सीधा सा अर्थ है कि अब यूजर्स की जेब पर बोझ पड़ने वाला है। Meta ने बहुत रणनीतिक ढंग से इसकी शुरुआत की है क्योंकि अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को चलाने के लिए यूजर्स से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है, लेकिन इसकी हद से ज्यादा उपयोगिता की वजह से ढेर सारा डाटा इधर से उधर लगातार किया जाता है। WhatsApp पर यूजर्स के कई सारे महत्वपूर्ण वीडियो, मेसेज, डॉक्यूटमेंट होते हैं क्योंकि वे एक क्लिक पर सामने आ जाते हैं। हालांकि, अब इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे, नहीं तो अपना वॉट्सएप डेटा समय-समय पर डिलीट करते रहना पड़ेगा।

पहले Google Drive में डाटा बैकअप अनलिमिटेड था

बता दें कि पहले भी WhatsApp का डेटा कलेक्ट करने के लिए Google Drive का उपयोग किया जाता था, लेकिन तब चैट बैकअप के लिए यह अनिलिमिटेड था। हालांकि, अब Google Drive ही WhatsApp के डेटा के लिए इस्तेमाल की जाएगी। मतलब साफ है कि 15GB मिलने वाले Google Drive के स्टोरेज में ही आपको अपने Gmail एकाउंट के साथ वॉट्सएप के डेटा को भी सहेजना होगा। इसके लिए आपको हर दम एलर्ट रहना होगा कि कहीं बेकार का डेटा स्टोर ना होता रहे। अगर ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो स्टोरेज प्लान भुगतान ले सकते हैं।

WhatsApp Scam
Image: Freepik

बीटा वर्जन 2.24.3.21 पर भेज रहे नोटिफिकेशन

इसके लिए Meta की ओर से संदेश भी भेजा जा रहा है कि नए फोन पर WhatsApp इंस्टॉल करने के बाद उसे रीस्टोर कर पाएंगे। इसके लिए चैट और मीडिया का Google एकाउंट के स्टोरेज में बैकअप लें। यह नोटिफिकेशन अभी बीटा वर्जन 2.24.3.21 पर भेजा जा रहा है। आप इसे Google Drive में जाकर मैनेज कर सकते हैं।

Google Drive को नहीं चाहते भरना तो ये करें

अगर आप वर्तमान में वॉट्सएप का बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने Google Drive को वॉट्सएप के डेटा से नहीं भरना चाहते हैं तो इसका एक जुगाड़ हम आपको बता रहे हैं। आप अपने चैट बैकअप को बंद कर सकते हैं और नए फोन में पुराने फोन का सारा डाटा आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको वॉट्सएप में मौजूद Chat Transfer टूल का उपयोग करना होगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि Chat Transfer तभी काम करेगा, जब दोनों फोन पर एक ही Wi-Fi कनेक्ट होगा। हालांकि, इसके लिए किसी इंटरनेट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

WhatsApp
Image: FreePik

ये भी पढ़ेंः Stolen Device Protection Feature in Apple: चोरी होने पर भी कोई इस्तेमाल नहीं कर सकेगा आपका फोन, जल्दी करें अपडेट

इसके अतिरिक्त, अगर आप अपने Google Drive में ही अपना वॉट्सएप डेटा रखना चाहते हैं और सीमित मात्रा में तो आपको चैट के साथ फोटोज और वीडियो को इसमें शामिल ना करें। बता दें कि Google Drive की सुविधा सिर्फ Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है क्योंकि iPhone चलाने वाले पहले से ही अपनी चैट्स का बैकअप Cloud पर लेते थे।

इस प्रकार चेक करें बैकअप

Google Drive पर आपके चैट्स का बैकअप बन रहा है या नहीं ये देखने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम अपना WhatsApp खोलें।
  • उसके बाद ऊपर दाईं ओर दिखाई देने वाली तीन डॉट्स पर टैप करें।
  • वहां क्लिक करने के बाद सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर जाएं।
  • चैट्स के विकल्प को चुनें।
  • फिर बैकअप को ऑन कर दें।

Frequently Asked Questions

Whatsapp Chat Backup के लिए क्या करना पड़ेगा?

Whatsapp Chat Backup के लिए पूरी तरह से Google Drive का ही सहारा लिया जाएगा। इसके लिए सेटिंग्स में विकल्प हैं, जहां से आप इसे देख सकते हैं।

Whatsapp Chat Backup क्या अब Google Drive पर अनलिमिटेड नहीं रहा?

Whatsapp Chat Backup अब Google Drive पर अनलिमिटेड नहीं रहा है। यह आपके Gmail एकाउंट के साथ ही स्टोर होगा। ऐसे में 15GB से ऊपर स्टोरेज होने पर आपको अपने डेटा को डिलीट करना होगा या फिर Google Drive को ज्यादा स्टोरेज के लिए भुगतान करना पड़ेगा। इसकी शुरुआत इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के बीटा वर्जन से कर दी गई है।

Leave a Comment