Xbox Games Will Release on Multi Platforms: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपनी घोषणा से गेमिंग की दुनिया में हलचल मचा दी है। सोनी प्लेस्टेशन (Sony PlayStation) और निन्टेंडो (Nintendo) के रूप में सबसे बड़े प्रतिद्वंदियों के कंसोल पर कंपनी अपने एक्सक्लूसिव वीडियो गेम्स रिलीज करेगी। इसका मतलब है कि एक्सबॉक्स (Xbox) Games आने वाले समय में PlayStation5 और Nintendo Switch में भी खेले जा सकेंगे। Microsoft अब सिर्फ अपने कंसोल के लिए ही गेम बनाने की रणनीति पर काम नहीं करेगी बल्कि अपने Video Games के व्यापक विस्तार के लिए आगे बढ़ेगी। इसकी मदद से वह अपने गेमिंग के बिजनेस को और आगे ले जाना चाहती है।
ये भी पढ़ेंः Indiana Jones और Starfield को Microsoft कर सकता है PS5 पर रिलीज
Xbox हेड Phil Spencer ने पॉडकास्ट में की पुष्टि
Xbox हेड फिल स्पेंसर (Phil Spencer) ने अपने आधिकारिक पॉडकास्ट पर जानकारी दी कि कंपनी Xbox Games को अन्य प्लैटफॉर्मों पर रिलीज करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वो कौन से गेमिंग टाइटल्स होंगे, जो दूसरे प्लैटफॉर्मों पर आएंगे। अगर The Verge की रिपोर्ट की मानें तो चार गेम्स हैं, जिन्हें रिलीज किया जाना है। वेबसाइट ने एक अंदरूनी सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि इन चार गेम्स में Hi-Fi Rush, Pentiment, Sea of Thieves और Grounded हैं।

सारे एक्सक्लूसिव Xbox Games आने का अंदेशा ना लगाएं
पॉडकास्ट में स्पेंसर ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले 5 से 10 साल में एक्सक्लूसिव गेम्स किसी खास तरह के एक कंसोल पर ही नहीं रिलीज किए जाएंगे। ऐसे में गेम उद्योग में कंसोल एक बहुत छोटा हिस्सा बनकर रह जाएगा। उन्होंन यह भी इशारा किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि Xbox अपनी फंडामेंटल एक्सक्लूसिव स्ट्रैटजी बदल देगा। हम आगे भी कई सारे Xbox Games दूसरे प्लैटफॉर्म्स पर रिलीज करने का वादा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप अन्य प्लैटफॉर्मों पर हैं और हमारे चार Video Games को उनमें आता देखते हैं तो इसका मतलब यह ना समझें कि सारे गेम्स ही सभी प्लैटफॉर्म्स पर आ जाएंगे।

Starfield और Indiana Jones भी आ सकते PlayStation5 पर
Xbox अचानक अपने प्रतिद्वंद्वी कंसोल पर सारे गेम्स नहीं लाने वाला है। चार गेम्स बस सिर्फ शुरुआती कदम है, जिससे आगे के बारे में ढेर सारी जानकारियां इकट्ठा की जा सकें और रणनीति बना सकें। Verge की रिपोर्ट मानें तो Starfield और Indiana Jones आगे PlayStation5 पर रिलीज होंगे, इस बारे में अभी तो कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन पूरा भरोसा है कि ऐसा ही होगा।
Spencer का इस बाबत कहना है कि मुझे नहीं लगता कि एक उद्योग के रूप में हमें किसी गेम को किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर जाने से रोकना चाहिए। फिलहाल, अभी हम शुरुआती चार गेमों से सीखेंगे। अन्य फ्रेंचाइजी पर हमारा काम अभी चल नहीं रहा है, लेकिन आगे क्या होगा यह नहीं कहा जा सकता।
ये भी पढ़ेंः PlayStation Feb Free Games: Spider-Man 2 सहित कई टाइटल्स खेलें

Gears of War और Doom को लेकर चल रहा विचार
उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि Microsoft पहले भी Gears of War, Microsoft Flight Simulator और Doom गेम को प्रतिद्वंद्वी प्लेटफार्मों पर लाने पर विचार कर रहा है। इन पर अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया गया है, लेकिन निश्चित रूप से गेम चार से अधिक भी हो सकते हैं। भविष्य में जैसे-जैसे रणनीति विकसित होगी तो यह स्पष्ट होता जाएगा कि क्या होने वाला है।
उन्होंने कहा कि Activision Blizzard की वजह से कंपनी का गेमिंग व्यवसाय विंडोज डिवीजन से बड़ा हो गया है। फिर भी Xbox बिजनेस को अभी बड़ा होना है। देखा जाए तो Microsoft की Xbox सीरीज S और X कंसोल की बिक्री Sony के PlayStation 5 से पीछे है। स्पेंसर ने पहले स्वीकार किया था कि उनके Xbox Game Pass की मेंबरशिप भी कम हो रही थीं।
Frequently Ask Questions
Xbox अपने कौन से गेम्स PlayStation और Nintendo पर लाएगा?
Xbox हेड ने चार गेम्स तो बताए हैं, लेकिन उनके नाम नहीं जाहिर किए। अनुमान लगाया जा रहा है कि इनमें Hi-Fi Rush, Pentiment, Sea of Thieves और Grounded होंगे।

मुझे खबरों की दुनिया पसंद है और मैं कई साल से मीडिया जगत से जुड़ी हुई हूं। मैंने स्वराज्य में हिंदी कॉन्टेेंट राइटर के तौर पर कई साल काम किया है। इसके अतिरिक्त और भी कई बड़ी वेबसाइट्स से जुड़ी रही हूं। मुझे स्पोर्ट्स, टेक्नोलॉजी और वीडियो गेम्स में इंट्रेस्ट है।