Renault R5 EV Showcase: स्विट्जरलैंड के जेनेवा में चल रहे जेनेवा मोटर शो (Geneva Motor Show) के दौरान फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रिनॉल्ट (Renault) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पेश की है। इसका नाम Renault R5 है, जो 1972 की बेस्ट सेलर मॉडल से इंस्पायर्ड है। कंपनी का लक्ष्य ईवी कारों की बिक्री को तेजी से बढ़ाना है। ये कार वाइब्रेंट कलर्स के साथ पेश की गई है, जो देखने वालों को पहली ही नजर में भा रही है। इसे कंपनी ने रेट्रोफ्यूचरिस्म एप्रोच के साथ डिजाइन किया है। यह सिंगल चार्ज पर 400 से 500km की रेंज दे सकती है।
ये भी पढ़ेंः MXmoto M16 Launched: हर तरह की रोड पर धड़धड़ाते हुए निकलेगी, एक चार्ज पर चलेगी 220Km

Renault R5 को हर कोई चलाना और खरीदना चाहेगा
HT Auto की रिपोर्ट के अनुसार, Renault R5 को देखें तो यह ओरिजनल R5 और Super R5 का नया वर्जन लगती है, जिनकी 1972 से 1998 के करीब 90 लाख कारें बिकी थीं। इसे सबके सामने लाने के बाद कंपनी के सीईओ लुका डी माओ (Luca De Mao) ने कहा कि हमने दुनिया की सबसे छोटी ईवी को लाने की कोशिश की है। यह ऐसी कार है, जिसे हर कोई चाहेगा और आसानी से खरीद भी सकेगा। कार का टर्निंग स्केल 10.3 मीटर है। यह 3.7kw के एडॉप्टर के जरिए चार्ज की जा सकती है।

बाइडिरेक्शनल चार्जिंग क्षमता वाली EV
Renault R5 में बाइडिरेक्शनल चार्जिंग क्षमताएं हैं, जो वाहन स्वामी को अपनी बैटरी की एनर्जी को ग्रिड में वापस भेजने की अनुमति देती है। यह फीचर कार की प्रतिभा को बढ़ा देती है। कंपनी का दावा है कि यह 500kg तक वजन टो कर सकती है। इसका आउटपुट 70, 90 या 110Kw के करीब है। यह V2L चार्ज को भी सपोर्ट करती है। वाहन का वजन 1,500kg से कम होगा और बूट स्पेस 326 लीटर होगा। इसका व्हीलबेस 2,540mm का है। साथ ही फ्लैट फ्लोरबेड है।

Geneva Motor Show में दी गई दो बैटरी ऑप्शन की जानकारी
Geneva Motor Show के दौरान पता चला है कि रिनॉल्ट की यह कार दो बैटरी विकल्पों के साथ बाजार में आएगी। कहा जा रहा है कि इसे साल के मध्य में उतारा जाएगा। पहला वैरिएंट 40kWh बैटरी का होगा, जो 300km की रेंज का दावा करता है। दूसरा वैरिएंट 52kWh का होगा, जो 400km रेंज का दावा करता है। कार को पावर देने के लिए दो मोटर विकल्प आएंगे, जो 120bhp या 150bhp के आउटपुट के साथ होंगे। सेकेंड वैरिएंट महज 8 सेकेंड में 0 से 100km प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी।
ये भी पढ़ेंः KM3000, KM4000 MK2 EV बाइक की 201 किमी रेंज, टॉप स्पीड 120

भारत में भी उतारी जा सकती है Renault की ईवी
अगर इसकी कीमत पर नजर डालें तो बेस वैरिएंट लगभग 25,000 यूरो (करीब 22.5 लाख रुपये) का हो सकता है। बेहतर व्हीलबेस की वजह से इसके केबिन में आरामदायक स्पेस देखने को मिलता है। केबिन में बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी दी जाएगी। सीटों और विंडो के फैब्रिक व कलर एक्सटीरियर कलर को सपोर्ट करने वाले मिलेंगे। कार में चंकी LED ब्लॉक्स के साथ बड़ा एयर इंटेक और फ्रंट व्हील आर्क के पास चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिलेगी। माना जा रहा है कि भारत में भी यह कार आ सकती है, लेकिन पहले यूरोपीय बाजारों में इसकी बिक्री की जाएगी।
Frequently Asked Questions
Renault R5 कब लॉन्च की जाएगी?
रेनॉल्ट आर5 को 2024 के मध्य में यूरोप में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी इसको भारतीय में उतारने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Renault R5 में कितनी बड़ी बैटरी मिलेगी?
रेनॉल्ट आर5 दो बैटरी वैरिएंट में आएंगी। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल में 40kWh की बैटरी होगी, जबकि टॉप वैरिएंट में 52kWh बैटरी दी जाएगी।

मुझे मोबाइल, ऑटोमोबाइल और गेमिंग में इंट्रेस्ट है। मैं पिछले चार साल से कॉन्टेंट राइटिंग की फील्ड में हूं। G4Gadget के माध्यम से मुझे तकनीक की दुनिया से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। मैंने नेशनल और इंटरनेशनल खबरों पर भी काम किया है, जहां चुनाव से लेकर वर्ल्ड कप तक के मैच कवर किए हैं।