Honor Magic V2 RSR Launch: Porsche एडिशन वाला स्मार्टफोन, कीमत लाखों में

Honor Magic V2 RSR Launch: अगर आप महंगी कारों के शौकीन हैं और खासकर पोर्शे (Porsche) के तो यह खबर आपको बहुत पसंद आने वाली है। दरअसल, स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे MWC 2024 में Honor ने अपना ऑनर मैजिक वी2 आरएसआर (Honor Magic V2 RSR) फोल्डेबल फोन का Porsche एडिशन लॉन्च कर दिया, जो हर तरफ चर्चा का विषय बन गया।

India Today की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड ने इसे जर्मनी कार निर्माता कंपनी के साथ मिलकर नया डिजाइन दिया है, जिसने अपने बेहतरीन लुक से सबके होश उड़ा दिए। साथ ही ऑनर मैजिक6 आरएसआर (Honor Magic6 RSR) का डिजाइन भी पोर्शे के सहयोग से किया गया है। हालांकि, अभी इसका टीजर ही सामने लाया गया है। दोनों ही फोन AI तकनीक से सुसज्जित होंगे।

ये भी पढ़ेंः Barbie फ्लिप फोन इस गर्मियों में Nokia फोन बनाने वाली कंपनी HMD ला रही

Honor Magic V2 RSR Chipset
Image Credit: hihonor

Porsche 911 डिजाइन से है प्रेरित

Honor Magic V2 RSR का स्टैंडर्ड वर्जन Honor Magic V2 ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन अब इसे कार निर्माता कंपनी के साथ मिलकर नया डिजाइन दिया गया। यह Porsche 911 के डिजाइन से प्रेरित है, जिसका बैक कवर और कैमरा बंप इस बेहतरीन स्पोर्ट्स कार की याद दिलाते हैं। देखने में लगता है जैसे इसमें कार की फ्लाईलाइन है और कार की गोल विंडशील्ड को प्रदर्शित करने वाला टाइटेनियम फ्रेम का कैमरा बंप है।

अब तक का सबसे स्लिम फोल्डेबल स्मार्टफोन

Honor Magic V2 RSR फोल्ड होने पर महज एक पेंसिल जितना पतला हो सकता है। इसी वजह से इसे सबसे पतले फोल्डेबल फोन का खिताब मिलता है। डिवाइस को जब डिजाइन किया गया तो इसे बनाने की मंशा एक स्पोर्ट्स कार स्मार्टफोन की थी। इसे प्रदर्शित करने के लिए एगेट ग्रे कलर को चुना गया।

Honor Magic V2 RSR back Design
Image Credit: X@sourcematcat

कैमरा

फोल्डेबल फोन में बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 20MP का टेलीफोटो लेंस है। ये यूजर को AI मोशन सेंसिंग कैप्चर तकनीक द्वारा संचालित वीडियो और तस्वीरें लेने में मदद करता है। AI अपने आप धुंधली फोटोज और वीडियो के शॉट्स हटाकर उसे बेहतर बना देते है। दोनों डिस्प्ले के फ्रंट पर 16MP का कैमरा दिया जाएगा।

Honor Magic V2 RSR Inner and external Display
Image Credit: X@sourcematcat

Honor Magic V2 RSR की कीमत

कंपनी का दावा है कि इस फोन में एंटी-स्क्रेच नैनोक्रिस्टल शील्ड (Anti-Scratch Nanocrystal Shield) डिस्प्ले है, जो फोन की ड्यूरेबिलिटी बनाने, गिरने के दौरान सुरक्षा करने और स्क्रेचेज से बचाकर रखने में मदद करती है। दरअसल, टाइटेनियम फ्रेम की वजह से फोन हाथ से सरकते हुए छूट सकता है। नैनोक्रिस्टल ग्लास मटीरियल पर सिलिकॉन नाइट्राइड कोडेट का उपयोग करके इसे स्क्रेच फ्री बनाया गया है। Honor Magic V2 RSR के 16GB RAM+1TB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,699 EUR यानी करीब 2.43 लाख रुपये है। इसकी प्री-बुकिंग 25 फरवरी से यूरोप में शुरू हो गई है, जिसकी सेल 18 मार्च से शुरू हो जाएगी।

Honor Magic V2 RSR Display Features
Image Credit: hihonor

इनर व एक्सटर्नल डिस्प्ले फीचर्स

Honor Magic V2 की तुलना में नए एडिशन के स्पेसिफिकेशन में कोई अंतर नहीं है। इसके डिस्प्ले को देखें तो 6.43 इंच की एक्सटर्नल और 7.92 इंच की इनर डिस्प्ले मिलती है। इनर डिस्प्ले 23442156 पिक्सल और एक्सटर्नल डिस्प्ले 23761060 पिक्सल को सपोर्ट करती है। दोनों ही स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। एक्सटर्नल स्क्रीन की 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और इनर स्क्रीन की 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। आई-प्रोटेक्शन के लिए दोनों ही स्क्रीन पर 3840Hz PWM डिमिंग है। Color Gamut दोनों ही डिस्प्ले का 1.07 बिलियन Colors है।

ये भी पढ़ेंः Apple Watch ने बचाई नौकरीपेशा की जान, काम के तनाव से बिगड़ रही थी सेहत

Snapdragon 8 Gen 2 SoC पर वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं

फोन की थिकनेस फोल्ड होने पर 9.9mm अल्ट्रा स्लिम है, जबकि फोल्ड ना होने पर थिकनेस 4.7mm है। इसका वजन 234gm है। फोन को लंबे वक्त तक चलाने के लिए इसमें 5000mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है, जिसे 66W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, लेकिन वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है। IP68 रेटिंग वाले फोन में पावरफुल Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलेगी। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम MagicOS सपोर्टेड होगा।

Frequently Asked Questions

Honor Magic V2 RSR का डिजाइन किससे प्रेरित है?

ऑनर मैजिक वी2 आरएसआर का डिजाइन रेसिंग कार Porsche 911 से प्रेरित है।

Porsche से प्रेरित डिजाइन वाले कौन से फोन हैं?

पोर्शे से प्रेरित डिजाइन वाला ऑनर मैजिक वी2 आरएसआर के अलावा Honor Magic6 RSR स्मार्टफोन है। हालांकि, इसका अभी सिर्फ टीजर जारी किया गया है।

Leave a Comment