Galaxy S24 Ultra expected Specification and Price: Next-gen मोबाइल की खासियत जानें यहां

Samsung Galaxy S24 Ultra Specification and Price: Samsung Galaxy Unpacked 2024 इवेंट की घोषणा की जा चुकी है। 17 जनवरी को कैलिफोर्निया के San Jose स्थित SAP Center में होने वाले इवेंट में Next-gen डिवाइस लॉन्च की जाएंगी। कंपनी ने AI विशेषताओं वाले सबसे इंटेलिजेंट मोबाइल एक्सपीरियंस का वादा किया है। ऐसे में Next-gen सीरीज के टॉप मॉडल Samsung Galaxy S24 Ultra में तो सबसे ज्यादा विशेषताएं होनी चाहिए क्योंकि यह सबसे प्रीमियम फोन होगा। मगर आपको पता है कि इसमें क्या-क्या खासियतें होंगी। आइए जानते हैं…

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy Unpacked 2024: नई Galaxy S24 सीरीज 17 जनवरी को आएगी सामने, भारत में भारी छूट के साथ बुकिंग शुरू

Colour Option

Samsung Galaxy S24 Ultra
Image: X@dhaveedsc3

Gsmarena की रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइस को चार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये कलर ब्लैक, वॉयलेट, ग्रे और येलो हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कंपनी के रीटेल स्टोर से ऑनलाइन से अलग हटकर आने वाले रंगों के विकल्प की अपेक्षा कर सकते हैं, जिसमें अल्ट्रा ग्रेफाइट, स्काई ब्लू, लाइम और रेड हो सकते हैं।

Samsung के टॉप मॉडल में मिलेगा Titanium Frame

Samsung Galaxy S24 Ultra
Image: @techdroider

Galaxy S24 Ultra कंपनी के अन्य स्मार्टफोन्स की तुलना में अपना वजन कम करने के लिए टाइटेनियम एलॉय फ्रेम (Titanium alloy frame) का प्रयोग रहा है। यह बिल्कुल Apple 15 Pro और Apple 15 Pro Max की तरह हो सकता है। दरअसल, इस मिश्रित धातु का उपयोग करके Apple ने अपनी टॉप सीरीज के फोन का वजन करीब 20 ग्राम कम किया है। बता दें कि टाइटेनियम बहुत मजबूत धातु होती है, जो एल्युमिनियम के साथ मिलकर बहुत हल्की हो जाती है।

Galaxy S24 Ultra Display

Image: @sondesix

लीक्स की मानें तो Galaxy S24 Ultra में 6.8 इंच की डायनामिक 2X QuadHD+ (1440x3088px) डिस्प्ले मिलेगी, जो 2,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देगी। हालांकि, इस तरह का डिस्प्ले Galaxy S22 Ultra से ही हमें मिल रहा है, तो यह कोई नई बात नहीं होगी।

S Pen

Samsung Galaxy S24 Ultra
Image: @techbharatco

कंपनी के Galaxy S Ultra की सबसे खास बात S Pen है, जो आपको Galaxy S24 Ultra में भी मिलने वाला है। हालांकि, अब तक यह क्लीयर नहीं हुआ है कि यह बाकियों से किस तरह अलग होगा। FCC सर्टिफिकेशन अनचेंज्ड पेन की ओर संकेत दे रहा है।

Chipset and AI

Samsung Galaxy S24 Ultra
Image: @BennettBuhner

दुनियाभर में Galaxy S24 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 का प्रयोग किया जाएगा। इसमें 12GB LPDDR5X RAM और 256GB, 512GB या 1TB UFS 4.0 स्टोरेज दी जा सकती है। सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर की वजह से कंपनी का यह टॉप मॉडल अब तक का सबसे स्मार्ट AI स्मार्टफोन होगा। इसमें AI Translate होगा। इसकी मदद से आप फोन ऐप में विदेशी भाषाएं बोल सकेंगे और तुरंत ही उसका अनुवाद कर सकेंगे। अन्य AI फीचर्स के रूप में One UI 6.1 के हिस्से में डायनामिक लॉक स्क्रीन और स्मार्ट की-बोर्ड आने की उम्मीद है।

फोन में AI-ऑप्टमाइज प्राइमरी कैमरा होगा। कंपनी ने नया एल्गोरिदम यूज करके Galaxy S23 Ultra के खराब आउटपुट को बेहतर करने पर ध्यान दिया है। AI की वजह से इसका नाइटमोड भी बेहतर होगा। फोन में जेनरेटिव एडिट का भी AI फीचर होगा, जो चीजों को हटाने या अन्य चीजों को आपकी फोटो में लाने में मदद करेगा।

Battery

Samsung Galaxy Unpacked 2024
Image Source: samsung.com

इस फ्लैगशिप फोन में अपने पिछले साथियों की तरह ही 5,000mAh की बैटरी होगी, जिसको 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। लीक्स की मानें तो वायर्ड चार्जिंग की स्पीड 0-65 प्रतिशत चार्ज करने में 30 मिनट का समय लगाएगी।

Price

Galaxy S24 Ultra तीन वैरिएंट में आ सकता है, जिसमें 12GB RAM व 256GB स्टोरेज, 12GB RAM व 512GB स्टोरेज और 12GB RAM व 1TB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। ऐसे में इनकी कीमत क्रमशः करीब 1 लाख 32 हजार, 1 लाख 43 हजार और 1 लाख 65 हजार रुपये हो सकती है।

Camera

Samsung Galaxy S24 Ultra
Image: @TECHINFO45

Gsmarena की रिपोर्ट की मानें तो इस फोन को लेकर कई तरह की अफवाह हैं। कोई टिपस्टर कह रहा कि इसमें चार कैमरे होंगे तो कोई कह रहा कि इसमें नाइटोग्राफी ज़ूम नामक एक फीचर होगा, जिससे कम रोशनी में दूर से साफ तस्वीरें खींची जा सकेंगी। अगर चार कैमरे हुए तो 200MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रावाइड, 10MP टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल ज़ूम) और 50MP टेलीफोटो (5x ऑप्टिकल ज़ूम) हो सकता है। कहा जा रहा है कि फोन का प्राइमरी कैमरा 30fps तक 8K और 120fps तक 4K कैप्चर करने में सक्षम होगा।

Frequently Ask Questions

Galaxy S24 Ultra में कितने कैमरे मिलेंगे?

Galaxy S24 Ultra में चार कैमरे होने की बात कही जा रही है। इसमें 200MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रावाइड, 10MP टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल ज़ूम) और 50MP टेलीफोटो (5x ऑप्टिकल ज़ूम) हो सकता है।

Galaxy S24 Ultra की कीमत कितनी होगी?

Samsung Galaxy S24 Ultra की संभावित कीमत 1.65 लाख रुपये बताई जा रही है।

Leave a Comment