Infinix Smart 8 Plus में बड़ी बैटरी, बड़ी स्टोरेज और ज्यादा रैम के साथ लॉन्च पर कीमत है कम

Infinix Smart 8 Plus Luanched: भारत के लोगों को क्या चाहिए? एक ऐसा फोन, जिसकी कीमत कम हो और फीचर्स ज्यादा। इसी मानसिकता को पकड़ते हुए Infinix तेजी से एंट्री लेवल फोन बाजार में पेश करता जा रहा है। अब उसने नया इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस (Infinix Smart 8 Plus) लॉन्च किया है, जिसमें मिलने वाले शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ 6000mAh बैटरी ने सबका ध्यान खींच लिया है। यह डिवाइस मीडिया टेक चिपसेट, 4GBRAM+4GB Virtual RAM, 128G इंटरनल स्टोरेज और बेहतरीन AI कैमरे से लैस होगी। इसकी कीमत भी इतनी कम है कि हर कोई बड़े आराम से खरीद सके।

ये पढ़ेंः Nothing Phone 2a नई दिल्ली में 5 मार्च को होगा ग्लोबली लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें यहां

9 मार्च से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध

Fone Arena की रिपोर्ट के अनुसार, Infinix Smart 8 Plus लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर बिक्री 9 मार्च दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होगी। यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शन में एवलेबल होगी, जो गैलेक्सी व्हाइट, शाइनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक है। इसकी कीमत 7,799 रुपये है, लेकिन कई तरह के ऑफर्स के बाद आप इसे 6,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

Infinix Smart 8 Plus Display
Image Credit: infinixmobility

6.6 इंच की मिलेगी बड़ी स्क्रीन

फोन में 6.6 इंच की 720×1612 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले में 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 180Hz तक का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। डिस्प्ले LCD मटेरियल पर होगा, जिसका स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 90.8 पर्सेंट होगा।

Infinix Smart 8 Plus Chipset MediaTek Helio G36 SoC
Image Credit: infinixmobility

MediaTek Helio G36 चिपसेट

इनफिनिक्स की नई डिवाइस का वजन 204 ग्राम और डाइमेंशन 163.65×75.70×8.95mm है। इसका यूजर इंटरफेस Android 13 Go Edition पर रन करेगा। फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G36 चिपसेट मिलेगी, जो 4GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज से पेयर्ड होगा। इसके अतिरिक्त, MicroSD card की मदद से स्टोरेज को 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

AI सपोर्टेड कैमरा, फ्रंट पर भी LED फ्लैश

डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP और दूसरा AI समर्थित सेंसर होगा। साथ ही क्वॉड-एलईडी रिंग फ्लैश लाइट भी मिलेगी। फ्रंट पर LED फ्लैश के साथ 8MP का कैमरा होगा।

ये पढ़ेंः MWC 2024 में शोकेस 5 सबसे बेहतरीन गैजेट्स, जिसने दुनिया को डाला हैरत में

Infinix Smart 8 Plus battery
Image Credit: infinixmobility

बड़ी बैटरी

बैटरी इस फोन का सबसे बड़ा आकर्षण है क्योंकि अब तक एंट्री लेवल फोन सेगमेंट में कंपनी ने इतनी बड़ी बैटरी नहीं दी थी। Infinix Smart 8 Plus में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसे 18W के फैट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स के रूप में डिवाइस में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसमें मैजिक रिंग, फेस अनलॉक, बैकग्राउंड कॉल, चार्जिंग एनिमेशन, चार्ज कंप्लीशन रिमांडर और लो बैटरी रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके डिजाइन की बात करें यह काफी कुछ Apple iPhone से प्रेरित लगता है। इसमें आईफोन के डायनमिक बार की तरह एनिमेटेड बार मिलेगा, जिससे कई तरह के नोटिफिकेशन, अलर्ट्स मिलते रहेंगे।

स्पेसिफिकेशंस

Screen6.6 Inch
Resolution(1612×720 pixels) HD+
Refresh rate90Hz
Touch Sampling Rate180Hz
contrast ratio1500:1
SoC2.2 GHz Octa-Core MediaTek Helio G36 12nm processor with IMG PowerVR GE8320 @680MHz GPU
RAM4GB LPDDR4X RAM+4GB of Virtual RAM
Storage128GB eMMC 5.1
OSAndroid 13 Go Edition with XOS 13
Camera50MP rear camera, AI lens, Quad LED Ring flash
Front Camera8MP front camera with LED flash
Battery6000mAh, 18W fast charging, USB Type-C
SIMDual 4G VoLTE
ये सभी स्पेसिफिकेशन Infinix की वेबसाइट से लिए गए हैं।

Frequently Asked Questions

Infinix Smart 8 Plus की बिक्री कब से शुरू होगी?

Infinix Smart 8 Plus को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है और इसकी बिक्री 9 मार्च से Flipkart पर शुरू हो जाएगी।

इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस में रैम, स्टोरेज और बैटरी कितनी बड़ी होगी?

इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस में 4GB RAM और 4GB वर्चुअल रैम मिलेगी। इंटरनल स्टोरेज 128GB और बैटरी 6000mAh मिलेगी।

Leave a Comment