Bajaj Chetak Premium EV Launch And Price: ओला-एथर के छूटेंगे पसीने, दो वैरिएंट में होगा पेश

Bajaj Chetak Premium EV launch on 9 January: ‘बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर, हमारा बजाज…’ इस गीत के साथ 80 और 90 के दशक में भारत के घर-घर में पाई जाने वाली बजाज चेतक (Bajaj Chetak) स्कूटर ने ईवी के रूप में 2020 में आकर फिर से अपनी वही जगह बनानी शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी नए साल 2024 पर इसका Premium वैरिएंट लॉन्च करने जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Ather 450 Apex Launch and Price: डिजाइन देखकर पुराना मॉडल ना समझें, एडवांस फीचर्स कूट-कूट के भरे हैं

9 जनवरी को जबरदस्त फीचर्स के साथ Bajaj Chetak Premium इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। खास बात है कि इसकी संभावित कीमत की जानकारी भी सामने आ गई है। बता दें कि पिछले महीने दिसंबर 2023 में Bajaj ने चुपके से Bajaj Chetak Urban वैरिएंट पेश किया था।

Bajaj Chetak Premium EV Launch 2 variants

कंपनी दो वैरिएंट में Premium Bajaj Chetak EV स्कूटर लॉन्च करने का मन बना चुकी है। automobiletamilan वेबसाइट की मानें तो कंपनी Bajaj Chetak Premium और Bajaj Chetak Premium Tecpac के रूप में दो वैरिएंट पेश करेगी। Bajaj Chetak premium की एक्स शोरूम कीमत करीब 1,35,463 रुपये होने की संभावना है।

इसी तरह Bajaj Chetak Premium Tecpac की एक्स शो रूम कीमत 1,43,465 हो सकती है। यह भी जानकारी मिल रही है कि प्रीमियम वैरिएंट में बस एक ही ड्राइव मोड मिलेगा, जबकि Tecpac में इको और स्पोर्ट के दो मोड मिलेंगे। हालांकि, दोनों की रेंज एक ही रहने की उम्मीद है। ऐसे में Bajaj Chetak का प्रीमियम वैरिएंट अपने कड़े प्रतिस्पर्धी TVS IQube, Simple One, Ola और Ather के बराबर से खड़े होने का पूरा दम रखता है।

Bajaj Chetak Premium Battery and Range

पिछले महीने लॉन्च किए गए अर्बन वैरिएंट से Bajaj Chetak के प्रीमियम वैरिएंट में बहुत से अंतर देखने को मिल सकते हैं। सबसे बड़ा अंतर बैटरी और रेंज का होगा। लीक्स की मानें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रीमियम वैरिएंट में 3.2 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। एक बार फुल चार्ज करने पर इसके 127 किलोमीटर की अनुमानित रेंज देने की संभावना जताई जा रही है।

अगर इसकी पिछले महीने लॉन्च किए गए Bajaj Chetak के अर्बन वैरिएंट से तुलना की जाए तो प्रीमियम वैरिएंट में अपग्रेड साफ नजर आ सकता है। दरअसल, Bajaj Chetak के अर्बन वैरिएंट में 2.88 kWh की बैटरी दी जा रही है, जो एक बार चार्ज करने पर 113 किलोमीटर चलने का दावा करती है। कहा तो यह भी जा रहा है कि Bajaj Auto का नया प्रीमियम ईवी स्कूटर शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में महज 4.30 घंटे का ही समय लगा सकता है।

Bajaj Chetak Premium
Image Source: chetak.com

Bajaj Chetak Premium Speed and Features

Bajaj Chetak के प्रीमियम वैरिएंट की हाई स्पीड भी अर्बन वैरिएंट (63 किलोमीटर) से 10 किलोमीटर ज्यादा मिलने की संभावना है। लीक हुए दस्तावेजों के मुताबिक, सबसे बड़ा अपडेट तो TFT स्क्रीन पर दिया जा रहा है, जो नई जनरेशन की Ola और Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर के बराबरी पर लाकर इसको खड़ा कर सकता है। दरअसल, Bajaj Chetak EV में अब तक गोल LCD स्क्रीन ही दी जा रही है। प्रीमियम वैरिएंट की नई TFT स्क्रीन पर टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटुथ कनेक्टिविटी, रिमोट से लॉक व अनलॉक की सुविधा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे बहुत सारे फीचर्स दिये जाने की उम्मीद है।

Bajaj Chetak Premium Boot Space and Charger

लीक्स की मानें तो इतने सारे बदलावों में स्कूटर का Boot Space भी शामिल है, जो 18 लीटर से बढ़ाकर 21 लीटर किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, यह तब भी Ola और Ather के Boot Space से पीछे ही रहने वाली है। कहा तो यह भी जा रहा है कि स्कूटर को चार्ज करने के लिए 800 Watt का ऑन-बोर्ड चार्जर मिल सकता है इसके क्योंकि अर्बन वैरिएंट के साथ 650 Watt का ऑन-बोर्ड चार्जर दिया जा रहा है।

Premium Bajaj Chetak
Image Source: chetak.com

ये भी पढ़ेंः Video Games Coming In January 2024: इस महीने आ रहे Prince of Persia, The Last of Us 2, Tekken 8 जैसे धमाकेदार गेम्स

Bajaj Chetak Premium Possible specifications

FeatureChetak  Premium 2024Chetak  Premium 2024
Vehicle ConfigurationWithout TECPACWith TACPAC
Vehicle Designated Top Speed73 KM/h73 KM/h
Ride ModesDrive ModeEco and Sport Mode
Hill HoldAvailable
रिवर्स मोडAvailableAvailable
Sequential BlinkerAvailable
Instrument ClusterMono Chrome TFTColour TFT
App ConnectivityLimitedFull
Call Accept/RejectAvailable
Music-Play/PauseAvailable
Turn By Turn NavigationAvailable
Notification Alert (On Cluster)Available
Trip Date and Trip AnalyticsAvailable
Geo FencingAvailable

Frequently Ask Questions

Bajaj Chetak Premium EV कब लॉन्च होगी?

Bajaj Chetak Premium EV 9 जनवरी को लॉन्च की जाएगी।

Bajaj Chetak Premium EV की कीमत कितनी होगी?

Bajaj Chetak Premium EV दो वैरिएंट में बाज़ार में उतारी जाएगी। Bajaj Chetak Premium की कीमत 1,35,463 रुपये और Bajaj Chetak Premium Tecpac की कीमत 1,43,465 हो सकती है।

Leave a Comment