Barbie फ्लिप फोन इस गर्मियों में Nokia फोन बनाने वाली कंपनी HMD ला रही

HMD Bringing Barbie Flip Phone: बार्बी फिल्म की लोकप्रियता को भुनाने के लिए नोकिया (Nokia) फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने मैटल (Mattel) के Barbie ब्रैंड के साथ साझेदारी की घोषणा की है। वह एक बार्बी थीम वाला फ्लिप फोन लाने वाली है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 इवेंट में अपनी रीब्रांडिंग योजनाओं की घोषणा करते हुए कंपनी ने आने वाले रेट्रो फीचर फोन के लिए गुलाबी रंग वाली छवि भी जारी की है। यही नहीं, कंपनी अपने नाम के तहत एक एचएमडी ब्रांडेड स्मार्टफोन सहित अन्य फोन लॉन्च करेगी। इसमें से मई में एक भारत में आने वाला है।

ये भी पढ़ेंः Apple Watch ने बचाई नौकरीपेशा की जान, काम के तनाव से बिगड़ रही थी सेहत

HMD अपने नाम वाली तीन डिवाइस लॉन्च करेगी

बार्सिलोना में एचएमडी ने बताया कि हम Nokia फोन को समाप्त नहीं कर रहे हैं। इसे हम आगे भी देखते रहेंगे। कंपनी अपने नाम के तहत तीन डिवाइस लॉन्च करेगी। इनमें से दो स्मार्टफोन जुलाई 2024 में लॉन्च करने की तैयारी है। ये फोन मजबूत और रिपेयर योग्य होंगे। वादा किया गया है कि डिवाइस किफायती होंगी और यूजर इसमें टूटी स्क्रीन जैसी समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक भी करवा सकेंगे। भारत और APAC के HMD उपाध्यक्ष रवि कुंवर ने बताया कि हम भारत और अन्य बाजारों में एक मजबूत 5G फोन लॉन्च करने को लेकर तैयार हैं, जिसकी जल्द घोषणा की जाएगी।

HMD phone coming on this year
Image Credit: X@stufflistings

Barbie थीम वाला रेट्रो फीचर फोन

वैश्विक स्तर पर खिलौने बनाने वाली कंपनी Mattel के साथ साझेदारी में एचएमडी पुरानी यादों के लिए बार्बी थीम वाला रेट्रो फीचर फोन ला रही है। यह एक हाई-एंड स्मार्टफोन के बजाय एक मिड-टियर फीचर फोन होगा। डिवाइस उन यूजर्स को नहीं भाने वाली है, जो इसे प्राइमरी डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं। यह फोन बहुत सारे ऐप्स इस्तेमाल करने वाले लोगों को भी नहीं पसंद आ सकता है। इसका डिजाइन डार्क पिंक और स्पार्कल में देखने को मिल सकता है।

किफायती हो सकती है कीमत

Live Mint की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सात साल से Nokia ब्रैंड नाम के तहत खासतौर पर फोन बेचने वाली कंपनी का कहना है कि वह ऐसे फोन बनाएगी, जो सुंदर, किफायती, डिजायरबल और रिपेयर करने योग्य होंगे। कंपनी इस साल गर्मियों में Barbie ब्रैंड के साथ फ्लिप स्मार्टफोन पेश करने वाली है। हालांकि, कंपनी ने इसके डिजाइन का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत भी नहीं बताई है, लेकिन जिस तरह किफायती फोन देने का वह वादा कर रही है, उससे लगता है कि यह डिवाइस ज्यादा महंगी नहीं होगी।

Barbie phone by HMD
Image Credit: X@stufflistings

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy Fit 3 Launch: सेहत गिरी तो खुद इमरजेंसी कॉल करने को कहेगी स्मार्टवॉच

Nokia के नाम से 17 नई डिवाइस देखी गईं IMEI डाटाबेस में

एचएमडी द्वारा दिखाए गए फोटो और वीडियो से जानकारी मिलती है कि इनमें से एक स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। रियर कैमरा मॉड्यूल थोड़ा बाहर निकला हुआ है और पीछे की तरफ HMD आइकन भी नजर आ रहा है। रियर पैनल पर ह्यूमन मोबाइल डिवाइस लिखा दिखा है। बता दें कि IMEI डाटाबेस में नोकिया के नाम से 17 नई डिवाइस देखी गई हैं। TA-1603 से लेकर TA-1628 तक इनके मॉडन नंबर हैं। नोकिया के साथ 2016 में एचएमडी ने 10 साल के लिए साझेदारी की थी। ऐसे में Nokia नाम का उपयोग अगले दो साल तक हो सकता है।

Frequently Asked Question

बार्बी का कौन सा फोन आने वाला है?

नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने Mattel के Barbie ब्रैंड के साथ साझेदारी करते हुए इस गर्मियों में बार्बी फ्लिप फोन लॉन्च करने की बात कही है। यह एक रेट्रो थीम वाला हाई-एंड स्मार्टफोन के बजाय एक मिड-टियर फीचर फोन होगा।

Leave a Comment