Motorola Bendable Smartphone: स्मार्टफोन कंपनियां मोबाइल यूजर्स का ध्यान खींचने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। आप कई दिनों से सुन रहे होंगे कि भविष्य में 360 डिग्री फोल्ड या बेंड होने वाले फोन मार्केट में आ सकते हैं। अब मोटोरोला (Motorola) ने इस अवधारणा को सच करने के लिए एक कदम आगे बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में मोटोरोला बेंडएबल स्मार्टफोन (Motorola Bendable Smartphone) का प्रोटोटाइप पेश किया है, जिसे हर कोई अपनी कलाई पर पहनकर देख रहा है। कंपनी पिछले साल अक्टूबर में एडेप्टिव डिस्प्ले (Adaptive Display) कॉन्सेप्ट को सामने लाई थी, जिसके वर्किंग प्रोटोटाइप को उसने अब शोकेस किया है।
ये भी पढ़ेंः Honor Magic V2 Launch: Porsche एडिशन वाला स्मार्टफोन, कीमत लाखों में
MWC 2024 में शोकेस, U शेप में Smartwatch बन जाता

अजूबे से भरे इस स्मार्टफोन के बारे में MWC 2024 में मोटोरोला ने बताया कि रिस्ट मोड पर किसी AI पावर्ड आउटफिट मशीन वॉलपेपर को यूजर आसानी से लगा सकते हैं। यह U शेप में मुड़ने के बाद 4.6 इंच की वियरेबल Smartwatch के तौर पर काम करने लगता है। आप चाहें तो कलाई पर पहनकर स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर सकते हैं या वैसे ही मूवी देख सकते हैं या टेबल पर नीचे से हल्का सा फोल्ड करके रख सकते हैं। हालांकि, अभी जल्द ही हाथ में आने की इसकी कल्पना करना मुश्किल होगा क्योंकि कंपनी इसे कब लाएगी और यह यूजर के लिए कितना कारगर होगा, इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोला गया है।
मोटोरोला के फोन से टेक रिव्यूर्स आकर्षित पर संतुष्ट नहीं

Motorola को यह उम्मीद है कि लोग ऐसा फोन चाहते हैं, जिसे वह जेब में ना रखकर अपनी कलाई पर बांध सकें। यह इनोवेशन कितना सुगम होगा, इसे तो आने वाला वक्त ही बता सकता है। फिलहाल, जिस तरह के प्रोटोटाइप को प्रदर्शित किया गया है, उससे टेक रिव्यूर्स आकर्षित तो हुए लेकिन बहुत ज्यादा संतुष्ट नहीं दिखे। Android Authority के आर्टिकल से तो यही लगता है। उसको लगता है कि यह फिलहाल जल्द ही बाजार में देखने को नहीं मिलने वाला है।
Motorola Bendable Smartphone की 6.9 इंच की स्क्रीन

उसने कंपनी के प्रोटोटाइप का साइज 6.9 इंच बताया है। इसकी डिस्प्ले प्लास्टिक बेस्ड pOLED बताई गई है। उसके अनुसार, सामने से देखने में Motorola Bendable Smartphone थोड़ा लंबा लेकिन स्मार्टफोन जैसी ही नजर आता है। आप जब इसे घुमाकर रखते हैं या अपनी कलाई पर पहनते हैं, तभी लगता है कि यह फोल्ड हो सकता है। इसका बैक साइड कपड़े से बना है। प्रोटोटाइप डिवाइस को वॉच मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है। Android Authority ने सवाल उठाया है कि भला कौन अपना फोन कलाई में पहनना चाहेगा तो ऐसे में यह मेहनत किस ओर जाने का इशारा कर रही है?
ये भी पढ़ेंः Barbie फ्लिप फोन इस गर्मियों में Nokia फोन बनाने वाली कंपनी HMD ला रही
लंबे समय तक पहनना नहीं होगा आरामदायक
Indian Express का कहना है कि इस बेंड होने वाले स्मार्टफोन को लंबे समय तक पहनना आरामदायक नहीं होगा क्योंकि यह बहुत बड़ा नजर आता है। इसे पहनने के बाद लगता है, जैसे आपने कोई बड़ा सा कड़ा या कंगन पहन लिया हो। उसके अनुसार, कंपनी ने अब तक डिवाइस के बारे में अन्य विवरण स्पष्ट नहीं किए हैं।
हालांकि, यह बताया गया है कि Motorola ने मोड़ने योग्य पोलेड डिस्प्ले और सामान्य फोन में मिलने वाली बड़ी बैटरी की बजाए इसमें. कई छोटी बैटरियों का उपयोग किया है। इन्हें इस तरह से व्यवस्थित किया गया है कि एक बैकबोन बन जाए, जिससे फोन मुड़ सके। हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस ने भी संकेत दिया कि कंपनी इसे जल्द ही बाजार में नहीं उतारने वाली है, लेकिन यह भी इशारा किया कि दुनिया ऐसे स्मार्टफोन के करीब जरूर पहुंच रही है, जो आकार बदल सकते हैं।
Frequently Asked Question
मोटोरोला का मुड़ने वाला फोन कब आएगा?
मोटोरोला का U शेप में मुड़ने वाला स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। MCW 2024 में इसका एक प्रोटोटाइप पेश किया गया है, जो फोल्ड होकर बड़ी सी स्मार्टवॉच बन जाता है।

मुझे खबरों की दुनिया पसंद है और मैं कई साल से मीडिया जगत से जुड़ी हुई हूं। मैंने स्वराज्य में हिंदी कॉन्टेेंट राइटर के तौर पर कई साल काम किया है। इसके अतिरिक्त और भी कई बड़ी वेबसाइट्स से जुड़ी रही हूं। मुझे स्पोर्ट्स, टेक्नोलॉजी और वीडियो गेम्स में इंट्रेस्ट है।