Poco X6 Series Launch Date and Price: 11 जनवरी को पेश होने वाली सीरीज की कीमत 25,000 रुपये के अंदर हो सकती

Poco X6 Series Launch Date and Price: स्मार्टफोन की दुनिया में जल्द ही एक और नई मोबाइल सीरीज उतरने वाली है, जिसका नाम Poco X6 Series है। Poco X5 और Poco X5 Pro के सक्सेसर के रूप में इसे उतारा जा रहा है। इस नई सीरीज में Poco X6 और पोको Poco X6 Pro शामिल होंगे। इस फोन को लेकर कई दिनों से लीक्स सामने आ रहे थे, जिसकी वजह से इसकी ज्यादातर जानकारियां सामने आ चुकी हैं। हालांकि, अब कंपनी ने और ज्यादा चर्चाओं और अफवाहों को हवा ना देते हुए इसकी लॉन्च डेट टीज कर दी है, जो 11 जनवरी है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि Poco X6 Pro में Xiaomi HyperOS दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Bajaj Chetak Premium EV Launch And Price: ओला-एथर के छूटेंगे पसीने, दो वैरिएंट में होगा पेश

आखिर क्या है HyperOS

Xiaomi HyperOS
Image: Poco

अगर अभी तक आपको यह नहीं पता है कि HyperOS क्या है तो हम बता देते हैं। दरअसल, इसे खास तरीके से डिजाइन किया गया है। यह इंटरफेस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को तेज करता है। यह OS Xiaomi के Vela सिस्टम के अंतर्गत काम करता है। HyperOS इंटरफ़ेस पहली बार चीन में Xiaomi 14 सीरीज में पिछले साल नजर आया था। यह चैलेंजिंग सिचुएशन में फोन की रफ्तार को बनाए रखता है। इसमें बेहतर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी, क्रॉस डिवाइस कनेक्टिविटी, AI इंटीग्रेशन जैसे ढेरों फीचर्स मिलते हैं। Poco India ने हाल ही में घोषणा की है कि Poco X6 Pro में Xiaomi HyperOS दिया जाएगा। ऐसे में पहली बार यह फीचर भारत में इस फोन के जरिए लॉन्च होगा।

Flipkart पर किया गया टीज

Flipkart पर टीज किए गए आधिकारिक पोस्टर आने के बाद साफ हो गया कि यह फोन कंपनी 11 जनवरी को ला रही है। इससे पता चलता है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से ही डिवाइस को बेचा जा सकेगा। ये एक 5G सीरीज होगी। वैसे भी आजकल ज्यादातर मिड रेंज या बजट फोन 5G ही लॉन्च किए जा रहे हैं। अगर Poco X6 Series को गौर से देखा जाए तो पता चलता है कि यह थोड़े-बहुत बदलाव के बाद Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi K70e के ही दूसरे री-ब्रांडेड वर्जन के रूप में हैं। फिर भी Poco X6 Series में थोड़े बहुत बदलाव करके इसे अलग बनाने की कोशिश की गई है।

Poco X6 Series की अनुमानित कीमत

11 जनवरी को स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार इस सीरीज की अनुमानित कीमत 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होने की अफवाह सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि बेस और टॉप दोनों ही वैरिएंट में स्टोरेज और मेमोरी के दो-दो विकल्प होंगे, जिसके मुताबिक इसकी कीमत 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये के बीच ही आएगी। हालांकि, यह 11 जनवरी को तय होगा कि ऑफर के साथ यह कीमत मिलती है या बिना ऑफर के।

Poco X6 Series Colour Option

Poco X6 Pro 5G के रेंडर्स के मुताबिक, इसके पांच कलर ऑप्शन के साथ आने की उम्मीद है। हालांकि, यह कलर ऑप्शन किसी एक मॉडल वाले डिवाइस में ही नहीं मिलने वाले हैं। Poco X6 5G में ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन मिलने की बात कही जा रही है। इसी तरह, Poco X6 Pro 5G में तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, येलो और ग्रे आ सकते हैं।

Poco X6 Series Back Panel and camera
Image: POCO

Poco X6 Series Camera

Amazon लिस्टिंग के संकेत को समझने की कोशिश करें तो Poco X6 में फोटोग्राफी के लिए OIS के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो सेंसर होने की संभावना है। Poco X6 Pro में भी इसी तरह का कैमरा मिलने की बात कही जा रही है।

Poco X6 Series Chipset
Image Source: POCO

Chipset

India Today की रिपोर्ट के अनुसार, Poco X6 में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो हूबहू Redmi Note 13 Pro की तरह ही होगा। यह LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं, Poco X6 Pro में MediaTek Dimensity 8300 Ultra चिपसेट मिलने की बात कही जा रही है।

Storage and OS

सीरीज की दोनों ही डिवाइसों में 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है। इसके अलावा, दोनों ही फोन Android 13 OS पर चलेंगे।

Battery

लीक्स की मानें तो Poco X6 में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,100mAh की बैटरी दी जा सकती है, जबकि POCO X6 Pro में 5,500mAh की बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिल सकती है।

Poco-X6 Series Colour Variant
Image Source: TECHNOLOGY INFO

Display

पता चला है कि दोनों ही डिवाइस में 6.67 इंच की AMOLED 1.5K LTPS डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। हालांकि, दोनों के रिफ्रेश रेट अलग-अलग हो सकते हैं। बेस मॉडल में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा, जबकि टॉप मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट।

Expected Price and Specification

FeaturesPOCO X6POCO X6 Pro
CameraTriple-lens setup (expected)108MP main sensor, triple-lens setup
Battery5100mAh+ (expected)5500mAh+ (संभावित)
DisplayAMOLED, 90Hz refresh rate (expected)AMOLED, 120Hz refresh rate (संभावित)
SoftwareAndroid 13Android 13
ProcessorSnapdragon 778G Plus (expected)MediaTek Dimensity 8300 Ultra
PriceRs 15,000 – Rs 25,000 (predicted)Rs 15,000 – Rs 30,000 (संभावित)

Frequently Ask Questions

Poco X6 Series में कितने मॉडल लॉन्च किए जाएंगे?

Poco X6 Series में दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। बेस मॉडल Poco X6 होगा और टॉप मॉडल Poco X6 Pro होगा।

Poco X6 Series की कीमत कितनी है?

Poco X6 Series की कीमतों का अब तक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन लीक हुई जानकारी के अनुसार, कीमत 15,000 रुपये से शुरू होकर 25,000 रुपये के बीच हो सकती है।

Leave a Comment