कैलेंडर बदल चुका है क्योंकि साल और दिन नए आ गए हैं। चमकते सूरज और चांद ने भी नए साल 2024 में कदम रख दिया है। हर कोई नई उम्मीदों के साथ 2024 के साथ आगे बढ़ने को तैयार है। ऐसे में गेम लवर्स कैसे पीछे रह सकते हैं। गेमिंग की दीवानगी साल-दर-साल बढ़ती जा रही है और दुनियाभर में गेम खेलने वालों की संख्या करोड़ों की तादाद में बढ़ रही है। गेमर्स को लुभाने में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता इसीलिए तो STEAM प्लैटफॉर्म ने नए साल पर करीब 18 गेम्स खेलने के लिए बिल्कुल मुफ्त कर दिए हैं।
STEAM एकाउंट और पीसी होना जरूरी
अगर अब तक आप पुराने वीडियो गेम्स से जी भर रहे हैं या फिर इधर-उधर नए गेम्स की तलाश कर रहे हैं तो आपकी सारी मशक्कत इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ही पूरी हो जाएगी क्योंकि हम यहां आपको फ्री में 18 PC (पीसी) गेम्स खेलने का ठिकाना बता रहे हैं। इसके लिए बस आपके पास STEAM एकाउंट, एक पीसी और एक पॉजिटिव एटीट्यूट होना चाहिए, जो आपको गेमिंग कुर्सी पर चिपककर बैठने के लिए मजबूर करे।
साफ-सुधरी छवि वाले छोटे गेम्स
STEAM पर मुफ्त किए गए ये 18 गेम्स बिल्कुल लेटेस्ट हैं। हालांकि, इन्हें 2023 के बेहतरीन गेम्स की लिस्ट में शुमार नहीं किया गया है। फिर भी यह खेलने में आपको भरपूर मजा देंगे क्योंकि यह छोटे गेम हैं, जो देखने में बेहद साफ-सुधरे लगेंगे। नए साल की शुरुआत के लिए ये फ्री गेम्स बेहतर रहेंगे। अगर नए साल पर आपके छोटे भाई-बहन गेम खेलने की जिद करते हैं तो आप उनको ये खेलने के लिए दे सकते हैं क्योंकि इनमें कुछ स्ट्रैटजी, कुछ फर्स्ट पर्सन शूटिंग और पजल्स गेम हैं। ये उनके साथ आपको भी भरपूर मजा देंगे।
Conquest of Empires 2

यह गेम आपको काफी कुछ Age Of Empires वाली ही फीलिंग देगा। हालांकि, अच्छी बात है कि इसको खेलने के लिए आपको किसी तरह के पैसों का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। खेलने में यह कितना मजेदार है इसे नीचे कमेंट करके भी बता सकते हैं।
Arkanoid – Eternal Battle

यह बिल्कुल असली दिखने वाला आर्केड बैटल रॉयल है। इसे खेलकर आपको बिल्कुल 8 Bit वाले गेम का मजा आ जाएगा। यानी आपको यह फिर से पुराने दिनों में लौटा देगा। खास बात है कि इसमें आपको पुरानी वाले अहसास से लेकर नई और एडवांस स्टेज भी खेलने को मिलेंगी।
Forgotten Symphony

इसमें आपको रेट्रो स्टाइल वाला सिम्युलेटर मिलेगा, जो आपको ढेर सारे पजल्स को सॉल्व करने पर जोर देगा।
Tiny Survivors

ये आपको वैसा ही मजा देगा, जैसे आप मार्वल मूवी में थॉर का हथौड़ा देखते हैं। हालांकि, इसमें हाथौड़े से लेकर कुल्हाड़ी, बॉक्सिंग ग्लव्स, बिजली जैसी ढेर सारी चीजें होंगी, जिनकी मदद से आपको बचना होगा। इसमें चीटियों की तरह ढेर सारे मॉन्स्टर हमला करते हैं। यह बहुत एक्साइटिंग गेम है, जिसमें पलक झपकाने का मौका भी नहीं मिलता है।
Politon: Prologue

यह एक स्ट्रैटजी गेम है। जिन गेमर्स को रणनीतियों वाले गेम खेलने में मजा आता है, उनके लिए यह बेस्ट है। इसमें ट्यूटोरियल और मेन स्टोरी भी शामिल है।
VFurrika!

यह एक एडेक्टिव पजल गेम है, जिसमें स्ट्रेटजी बनाकर आप खेल सकते हैं। इस गेम को समझने में थोड़ा वक्त लग सकता है क्योंकि इसमें बहुत धैर्यता की जरूरत पड़ सकती है।
Grapple Tournament

इसका ग्रैपल मैकेनिजम सच में आपके होश उड़ा देगा। Unreal Engine का यह फर्स्ट पर्सन शूटिंग गेम सच में आपको सारे मजे देने वाला है, जिसके बाद आप अपनी सीट से उठना नहीं चाहेंगे।
FASTER

रफ्तार के दीवानों के लिए यह गेम उन्हें नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। इसमें रफ्तार को बनाए रखना है या मर जाना है। यह बिल्कुल जस्टिस लीग मूवी के फ्लैश की तरह आपको फील करवाने वाला है।
World War: Rome

यह भी अपने नाम की तरह एक स्ट्रैटजी गेम है, जहां पर आपको अपनी सल्तनत को बचाने के लिए कई सारी रणनीतियां बनानी पड़ेंगी और युद्ध करना पड़ेगा। यह काफी कुछ आपके दिमाग को तेज बना सकता है।
Pirates Of Heaven

अब तक आपने समुद्री लुटेरे देखे होंगे, लेकिन अब स्वर्ग यानी आसमान के समुद्री डाकुओं से पंगा लेने का वक्त आ गया है। भले ही इस गेम के बहुत नेगेटिव रिव्यू किए गए हैं, लेकिन इसको लेकर परेशान ना हों। एक बार खेल लें, फिर कमेंट करके बताएं।
Dungeon Mage

एक शानदार नजर आने वाला Dungeon क्रॉलर है, जो आपको 8 Bit की याद दिला देगा।
Screamdown

यह फर्स्ट पर्सन हॉरर गेम है, जिसमें दुश्मनों को मारने के लिए आपको माइक पर जितना जोर से हो चिल्लाना पड़ेगा। हॉरर के दीवानों के लिए यह गेम बहुत काम आने वाला है।
The Finals

हो सकता है कि इस गेम के बारे में आपने पहले भी सुना हो क्योंकि सच में यह बहुत बेहतरीन है। वर्तमान में इस नए हॉट बैटल रॉयल को देखना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि यह रोमांच की दूसरी दुनिया में आपको ले जाने वाला है।
Build Master: MarsVille

यह एक स्ट्रैटजी गेम है, जहां आपको अपने स्किल्स दिखाकर अपनी इंजीनियरिंग का नमूना पेश करना है। भले ही आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री ना हो लेकिन यह गेम आपकी डिग्री को नहीं बल्कि स्किल्स को तवज्जो देगा।
Killfish

एस FPS गेम में गेमर्स को एक ऐसी दुनिया में जाने का मौका मिलेगा, जहां पर रोबोट्स का कब्जा है। एआई के आने के बाद गेम आपको और भी मौजू लगेगा।
DreadMoon

यह गेम Fatal Box Studios लाया है, जिसमें आपको एक भेड़िये का रूप लेना पड़ेगा और अपनी जमीन को बचाने के लिए गोलियां बरसानी होंगी। यह फर्स्ट पर्सन शूटिंग गेम ही है, जो अपने नए अंदाज की वजह से रोमांचक लगेगा।
Duels of Fortune

आपने अब तक Tekkan, Mortal Kombat, Street Fighter जैसे हाई ग्राफिक्स वाले फाइट गेम्स खूब खेले होंगे, लेकिन यह भी कम नहीं। भले इसके ग्रैफिक्स उतने अच्छे ना हों, लेकिन फाइट का इसमें भरपूर मजा आने वाला है।
Knight’s Path: The Tournament – Knight’s Path

यह एक मध्ययुगीन आरपीजी है, जहां आपको तलवार और भाले से लड़ना होगा। कहानी छोटी है, लेकिन विजुअल्स आपको महंगे गेम जैसे ही लगेंगे।

मुझे मोबाइल, ऑटोमोबाइल और गेमिंग में इंट्रेस्ट है। मैं पिछले चार साल से कॉन्टेंट राइटिंग की फील्ड में हूं। G4Gadget के माध्यम से मुझे तकनीक की दुनिया से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। मैंने नेशनल और इंटरनेशनल खबरों पर भी काम किया है, जहां चुनाव से लेकर वर्ल्ड कप तक के मैच कवर किए हैं।